अनुपम खेर की फिल्म ‘डैडी’ को रिलीज के 36 साल पूरे हुये

मुंबई, 09 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म डैडी के प्रदर्शन के 36 साल पूरे हो गये हैं।

महेश भट्ट निर्देशित फिल्म डैडी 08 फरवरी 1989 को रिलीज हुयी थी। फिल्म डैडी में अनुपम खेर और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ‘डैडी’ को रिलीज हुए 36 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर अनुपम खेर ने फिल्म डैडी से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया।

अनुपम खेर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म के 36 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म डैडी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आज मेरी सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक ‘डैडी’ के 36 साल पूरे हो गए हैं। यह पूजा भट्ट की पहली फिल्म थी और मुझे एक शराबी पिता की भूमिका निभाने के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जो अपनी बेटी के लिए खुद को सुधारता है! आपके प्यार और प्रतिभा के लिए महेश भट्ट साहब का शुक्रिया! और मेरे दोस्त और गजल उस्ताद तलत अजीज ने इस गाने को समय से परे बना दिया! जय हो!”

Next Post

आतिशी ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफ़ा

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 फ़रवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया। सुश्री आतिशी ने आज यहां उपराज्यपाल से मुलाकात कर […]

You May Like

मनोरंजन