इंदौर: थाना क्षिप्रा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुई घटनाघटना एस.आर. पेट्रोल पंप, ग्राम हतुनिया (क्षिप्रा) के पास की है। गोकुल पिता छत्तरसिंह ढाबी, निवासी ग्राम बरलई जागीर थाना क्षिप्रा, तेज गति से लोडिंग पिकअप (MP09DD1544) चला रहा था। उसने मोटरसाइकिल सवार सुशील पटेल (28), निवासी नागदा, थाना औद्योगिक क्षेत्र, जिला देवास को जोरदार टक्कर मार दी।
एक की मौत, पत्नी घायल
इस हादसे में सुशील पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
सूचना मिलते ही क्षिप्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी से जांच जारी
पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।