मुरैना/ ग्वालियर 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज तड़के रोजगार सहायक के पहाड़गढ़ मुरैना में छापा मारकर बेहिसाब संपत्ति जब्त की हैं। रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कहरपुर पहाड़गढ़ में पदस्थ
हैं।
लोकायुक्त पुलिस की तीन टीमों ने एक साथ यह छापे की कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस अधिक्षक राजेश मिश्रा ने बताया किशिकायतों के आधार पर रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़, मुरारीलाल धाकड़ और रामअवतार की शारदा धाकड़ के खिलाफ अपराध जांच कर पंजीबद्ध किया है।
उन्होंने बताया कि लोकायुक्त छापे की कार्रवाई में रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ के यहां से जेसीबी वाहन, बोलेरो वाहन, एक स्वराज ट्रैक्टर, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 166140 रुपए कीमत की बीमा पॉलिसी, दो मकान बरामद किये हैं। छापे की कार्रवाई के दौरान अनावेदक के ग्राम मनोहर पूरा स्थित घर से एक देसी पिस्टल एवं पांच जिंदा राउंड बरामद किये हैं। इसके अलावा सोने के आभूषण 245.21 ग्राम कीमत 1419605, 127000 रुपए का डिनर सेट, महंगी घड़ियां एवं अन्य सामग्री प्राप्त हुई हैं। वहीं उनके कैलारस स्थित मकान से 224700 नगद रुपए नगद, चांदी के आभूषण जिसमें लक्ष्मी आम्र्स और गाय की मूर्ति, चांदी के चार सिक्के, तोड़िया कुल वजन 907.2600 ग्राम कीमत 39925 बरामद की गई हैं।
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है और टीमें संपत्ति खंगालने में लगी है।