लाहौर 08 फरवरी (वार्ता) चैंपियंस ट्राफी से ठीक पहले शनिवार को यहां शुरु हुयी त्रिकोणीय श्रृखंला के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है।
टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: फखर जमान,बाबर आजम,कामरान गुलाम,मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर),तय्यब ताहिर, सलमान आगा,खुशदिल शाह,शाहीन अफरीदी,नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड: विल यंग,रचिन रवींद्र,केन विलियमसन,डेरिल मिशेल,टॉम लैथम (विकेटकीपर),ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान),बेन सीयर्स,मैट हेनरी और विल ओ’रूर्के।