पंड्याखेड़ी रेलवे ट्रैक के पास मिली छात्र की लाश

घटनास्थल पर पहुंची दो थानों की पुलिस, हत्या की आशंका जताई

 

 

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी के समीप शुक्रवार को एफसीआई गोडाउन से लगे हुए रेलवे ट्रैक के पास कक्षा ग्यारहवीं के छात्र की लाश मिलना सामने आया है। जानकारी मिलते ही मौके पर दो थानों की पुलिस और एडिशनल एसपी पहुंच गए थे।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि राज इक्वेल कॉलोनी निवासी नैतिक पिता प्रकाश पाल नागझिरी स्थित सेंट्रल स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह एफसीआई गोदाम के पीछे रेलवे ट्रैक के समीप झाडिय़ोंं में उसका शव बरामद किया गया। छात्र के गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था इसके अलावा उसके मुंह में एक कपड़ा भी ठूंसा था। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंच गए थे। मामला संज्ञान में आते ही एएसपी नितेश भार्गव, सीएसपी सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। छात्र की पहचान उसके पास मिले केंद्रीय स्कूल के आई कार्ड से हुई। बताया जा रहा है कि छात्र सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था उसकी स्कूटी और बेग भी घटनास्थल के समीप से बरामद हुआ है। जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम और खोजी डॉग भी पहुंच गया था। पुलिस अधिकारी स्पष्ट रूप से तो कुछ भी नहीं कर पा रहे थे हालांकि दावा किया जा रहा है कि छात्र की हत्या की गई है। उसे आत्महत्या बताने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस स्कूल और परिजन से जानकारी जुटाई जाएगी। अमृतसर छात्र परिवार का एकलौता पुत्र था और कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। लेकिन घर से निकलता जरूर था। शनिवार को पुलिस पोस्टमार्टम करायेगी उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Next Post

थाइलैंड ने 61 विदेशी मानव तस्करी पीड़ितों को बचाया

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बैंकॉक/यांगून, 07 फरवरी (वार्ता) थाईलैंड के अधिकारियों ने हाल ही में म्यांमार से 61 विदेशी मानव तस्करी पीड़ितों को बचाया जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों को संदेह है कि उन्हें थाईलैंड में जबरन श्रम और […]

You May Like