ननि आयुक्त एवं पार्षद ने किया मुआयना, अतिक्रमणकारियों को दो दिन की दी गई मोहलत, मचा हड़कम्प
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 7 फरवरी। जिला मुख्यलाय बैढ़न के बिलौंजी कॉवेंट स्कूल देवरा-एलआईजी मार्ग के अतिक्रमण को हटाने के लिए ननि सक्त हो गया है। आयुक्त डीके शर्मा एवं वार्ड पार्षद संतोष शाह तथा उपयंत्री अनुज सिंह ने आज सुबह स्थल का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी के एलआईजी-देवरा मार्ग में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते देवरा से बिलौंजी के तरफ आने वाली मार्ग कई वर्षो से बन्द है। कई स्थानीय लोगों ने कब्जा किया हुआ है। पार्षद संतोष शाह ददोलीय ने सड़क से अतिक्रमण हटाने कई बार ननि अधिकारियों एवं परिषद की बैठक में लिखिम एवं मौखिक तौर पर मांग कर चुके है और पार्षद दो साल से सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग करते आ रहे है। वही बताते चले कि सड़क वन-वे होने से सड़क हादसे भी हो रहे है। कल बीते दिन गुरूवार को भी दो मोटरसायकल की सीधी भिड़ंत होने से तीन मजदूर घायल हो गये थे। उक्त हादसे की जानकारी ननि आयुक्त को लगी तो आज सुबह एलआईजी-देवरा मार्ग पहुंच मुआयना करते हुए अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए दो दिन का मोहलत दिये। साथ ही अतिक्रमण हटाने का एलाउन्स भी कराया गया। पार्षद ने कहा की सड़क वन-वे होने से कई वाहन चालक घायल भी हुये है। अतिक्रमण हटाना अत्यन्त आवश्यक है।
इनका कहना:-
पार्षद के साथ स्थल का मुआयना किया गया। कॉवेंट स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिये गये की स्कूली बसो को दूसरी जगह खड़ा करने की व्यवस्था करें और सड़क के अतिक्रमणकारियों को सक्त हिदायत देते हुए एलाउन्स कराया गया है। दो दिन के अन्दर अपनी सामग्रियों को समेट लेे। रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जावेगी।
डीके शर्मा आयुक्त, नपानि सिंगरौली