भोपाल, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना जिले में हुए एक सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।
डॉ यादव ने कल देर रात सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”गुना जिले अन्तर्गत थाना फतेहगढ़ के रामनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की दुर्घटना में 2 लोगों की आकस्मिक मृत्यु एवं 20 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सभी घायलों को त्वरित रूप से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।”