दो लापरवाह पटवारी  निलंबित, दो को नोटिस

संयुक्त कलेक्टर के निरीक्षण में ग्रामीणों ने खोली पोल
 
जबलपुर: राजस्व प्रकरणों में गति लाने के उद्देश्य से जिले में पदस्थ पटवारियों के उनके पटवारी हल्का में शामिल प्रत्येक गांव में सप्ताह के एक दिन उपस्थिति का समय और दिन नियत करने के आदेश दिए गए थे, जिसमें पटवारियों की नाकामी सामने आने लगी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पटवारियों के निर्धारित कार्यस्थल पर अचानक पहुंचे। इस दौरान वह अनुपस्थित मिले, दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पूरे समय कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं होने की ग्रामीणों और किसानों से मिली शिकायतों पर दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब तलब किया गया है।

जानकारी के अनुसार संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह द्वारा बुधवार को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शहपुरा तहसील के पटवारी रामकृपाल नेताम एवं देवीदीन पटेल दोनों पटवारी तय मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे। इन पटवारियों में रामकृपाल नेताम का बुधवार को मुख्यालय ग्राम पंचायत किसरोंद एवं देवीदीन पटेल का मुख्यालय ग्राम पंचायत हीरापुर बंधा तय किया गया था। संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों से भी चर्चा की। चर्चा में दोनों गांव के निवासियों ने बताया कि ये पटवारी नियमित तौर पर ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं। दोनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय शहपुरा नियत किया गया है।
दो को कारण बताओ नोटिस
आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही में सिहोरा तहसील के दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये हैं। संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ये दोनों पटवारी हृदयनगर के रवि नामदेव एवं गांधीग्राम के राहुल तिवारी अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे। ग्रामीणों ने संयुक्त कलेक्टर को इन दोनों पटवारियों की मुख्यालय पर पूरे समय उपस्थित नहीं रहने की शिकायत की थी। दोनों पटवारियों को उनकी इस लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। तय समय अवधि के भीतर और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
अच्छे कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र
इसके साथ ही ऐसे दो पटवारियों कलेक्टर की ओर से प्रशस्ति पत्र भी जारी किये गये हैं जो आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पूरे समय कर्त्तव्य पर उपस्थित होकर कार्य संपादित कर रहे थे। कलेक्टर की ओर से पाटन तहसील के पटवारी हल्का नंबर 45 के पटवारी भरतलाल सेन और पटवारी हल्का नंबर 44 की पटवारी तरूण कौर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
पस्थिति रजिस्टर संधारित करने के निर्देश
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार पटवारी हल्कों में शामिल ग्राम पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति के दिन और समय नियत करने के बाद प्रशासन द्वारा अब जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों को पटवारियों की उपस्थिति का रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये गये हैं। संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह द्वारा जारी इस निर्देश में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों से कहा गया है कि वे पटवारियों के तय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक ग्राम में उनकी उपस्थिति कर रजिस्टर अनिवार्य रूप से संधारित करें

Next Post

 नर्मदा प्राकट्योत्सव पर गौरीघाट में आतिशबाजी, दर्ज हुई एफआईआर

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद नर्मदा प्राकट्योत्सव पर गौरीघाट में आतिशबाजी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा गौरीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। न्यायालय तहसीलदार गोरखपुर कार्यालय के सूचना पत्र पर दर्ज की […]

You May Like