बाइक के लुटेरे से 4 गाडिय़ां जब्त

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। इंदौर नाका निवासी से शुभम प्रजापति नाम के युवक को मोटरसाईकिल छीनना महंगा पड़ गया। सुरेंद्र पंवार नाम के फरियादी की रिपोर्ट पर पदमनगर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिवम की गतिविधियां देखीं। वह बड़ा वाहन चोर निकला। पुलिस ने इससे चार मोटरसाइकिलें जब्त भी कर ली हैं।

एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि 3 फरवरी को सुरेन्द्र पिता राजेन्द्र सिंह पंवार, इंदौर नाका के पुत्र से हीरो पेशन मोटर सायकल छीन ली थी। थाना पदमनगर पुलिस के लिए ही नहीं जिला पुलिस के लिए चेलेंज था। एसपी मनोज राय और टीम ने एक-दो दिन में आरोपी पकड़ लिया।

मुखबिर के सहारे पुलिस एक संदिग्ध शुभम प्रजापति पिता राजू प्रजापति 30 वर्ष निवासी संतोषी माता वार्ड तक पहुंच गई। पूछताछ में उसने मोटर सायकल हीरो पेशन की लूट करना स्वीकार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर 03 अन्य स्थानों से भी मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी शुभम उर्फ शिवा प्रजापति के विरुद्ध पूर्व से दो अपराध थाना मोघटरोड एवं थाना पदमनगर मे पंजीबद्ध है। आरोपी शुभम से कुल 04 मोटर सायकिलें जप्त की गई। जप्त मोटर साइकिलों में 1 हीरो पेशन, डिस्कवर, पलसर और यामाहा हैं। आरोपी शुभम उर्फ शिवा प्रजापति पिता राजू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Post

बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड इनकम प्लान - पाएं पहले महीने से ही सुनिश्चित आय का लाभ

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ-साथ गारंटीड आय मिलती है, जिससे वे अपनी शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म गोल्स को पूरा कर सकते हैं। देश भर में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध। 06 फरवरी 2025 – भारत की […]

You May Like