जमीन बंटवारे के लिए बुलाई पंचायत में फायरिंग, चार को गोलियों से भूना, एक की मौत

नवभारत न्यूज

ग्वालियर। जिले में बुधवार को जमीन को लेकर परिवार के सदस्यों में जमकर खून खराबा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब 60 करोड़ की जमीन के विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी. पंचायत में परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे.

गिरवाई थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में पंचायत चल रही थी. गांव के रहने वाले दो भाई हुकुम सिंह और रामू यादव के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फरियादी हुकुम सिंह का आरोप है कि बड़े भाई और उसकी पत्नी सहित उसके बच्चों में जमीन को लेकर लालच आ गया. उन्होंने षडयंत्र रचकर जमीन की डिक्री करा ली.

जमीन के विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. इसी दौरान रामू यादव, दिनेश यादव और परिवार की महिलाओं कमला देवी के साथ रजनी ने पिस्टल निकालकर हुकुम सिंह और उनके परिवार पर फायरिंग शुरू कर दी. इससे गोली लगने से रामू यादव के परिवार के सदस्य पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई, जबकि शिवचरण, बालमुकुंद एवं धीरज घायल हो गए.

दूसरे पक्ष के रामू यादव के भी पैर में गोली लगी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुकुम सिंह का आरोप है कि रामू ने खुद ही अपने पैर में गोली मारी है. घटना की जानकारी मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

Next Post

मृत अवस्था में मिली शासकीय अस्पताल की नर्स की लाश

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। बुधवार सुबह विष्णुपुरा क्षेत्र में रहने वाली शासकीय अस्पताल की नर्स का शव घर में पड़ा होना सामने आया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। गुजरात से मायके पक्ष के आने पर पोस्टमार्टम कराया […]

You May Like

मनोरंजन