वाशिंगटन डीसी हेलिकॉप्टर-विमान दुर्घटना के सभी 67 पीड़ितों के अवशेष हुए बरामद

वाशिंगटन, 05 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बचाव टीमों ने पिछले सप्ताह हेलिकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर में मारे गए सभी 67 व्यक्तियों के अवशेष बरामद कर लिए हैं। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को दी।

एबीसी न्यूज ने यूनिफाइड कमांड के हवाले से कहा कि 66 अवशेषों की पहचान कर ली गई है। यूनिफाइड कमांड ने कहा कि उसके कर्मचारी अभी भी पोटोमैक नदी से विमान के बड़े टुकड़ों सहित मलबा हटाने का काम कर रहे हैं और मंगलवार शाम तक यह काम जारी रहेगा। बुधवार को पर्यावरण और ज्वार की स्थिति अनुकूल होने पर अनलोडिंग किये जाने का अनुमान है।

कमांड ने कहा कि इसके बाद ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का मलबा हासिल के लिए अभियान चलाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि 64 लोगों को ले जा रहा एक यात्री जेट गत बुधवार रात रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दोनों विमान बर्फ़ीली पोटोमैक नदी में गिर गए। हेलिकॉप्टर में अमेरिकी सेना के तीन जवान सवार थे।

यह 1982 के बाद से वाशिंगटन डी.सी. में होने वाली सबसे घातक हवाई दुर्घटना थी। दुर्घटना की जांच अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के नेतृत्व में चल रही है।

Next Post

तुर्की ने 21 प्रांताें में 164 आईएस संदिग्धों को लिया हिरासत में

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अंकारा,05 फरवरी (वार्ता) तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 164 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। मंत्री ने सोशल […]

You May Like

मनोरंजन