वाशिंगटन, 05 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बचाव टीमों ने पिछले सप्ताह हेलिकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर में मारे गए सभी 67 व्यक्तियों के अवशेष बरामद कर लिए हैं। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को दी।
एबीसी न्यूज ने यूनिफाइड कमांड के हवाले से कहा कि 66 अवशेषों की पहचान कर ली गई है। यूनिफाइड कमांड ने कहा कि उसके कर्मचारी अभी भी पोटोमैक नदी से विमान के बड़े टुकड़ों सहित मलबा हटाने का काम कर रहे हैं और मंगलवार शाम तक यह काम जारी रहेगा। बुधवार को पर्यावरण और ज्वार की स्थिति अनुकूल होने पर अनलोडिंग किये जाने का अनुमान है।
कमांड ने कहा कि इसके बाद ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का मलबा हासिल के लिए अभियान चलाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 64 लोगों को ले जा रहा एक यात्री जेट गत बुधवार रात रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दोनों विमान बर्फ़ीली पोटोमैक नदी में गिर गए। हेलिकॉप्टर में अमेरिकी सेना के तीन जवान सवार थे।
यह 1982 के बाद से वाशिंगटन डी.सी. में होने वाली सबसे घातक हवाई दुर्घटना थी। दुर्घटना की जांच अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के नेतृत्व में चल रही है।