जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

० संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवभारत न्यूज

सीधी 26 नवम्बर। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर आज प्रात: 10:30 बजे जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेन्टर भवन मीटिंग हॉल में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। प्रस्तावना का वाचन वीरेन्द्र जोशी जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा कराया गया।

इसके उपरांत एडीआर सेन्टर में साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल ने मौलिक अधिकार के बारे में बताया और जानकारी दी कि हमारे क्या मौलिक अधिकार है। यह भी बताया कि हमारे मौलिक अधिकार एक सीमा तक सीमित है। उक्त शिविर में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सीधी बृजेन्द्र सिंह ने संविधान के प्रावधानों के संबंध में चर्चा की। शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने संविधान की प्रस्तावना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी ने संविधान के महत्व के साथ-साथ आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उक्त शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोनू जैन ने संविधान में निहित कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सोनम शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश द्विवेदी द्वारा किया गया।

००

कार्यक्रम इनकी रही उपस्थिति

उक्त कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मुकेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव, तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश सुश्री उर्मिला यादव, चतुर्थ जिला न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनू जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सोनम शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिरूद्ध कुमार उचाडिय़ा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सीधी देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा सहित समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं जिला अभिभाषक संघ के सचिव विद्याकांत मिश्र, बृजेन्द्र सिंह बघेल एवं अन्य अभिभाषक संघ के सभी वरिष्ठ अधिवक्तागण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

००००००००००००

Next Post

नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अलीराजपुर : आम जनता के जान माल तथा स्वास्थ्य को नुकसान से बचाने हेतु, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु वार्ड 18 तथा वार्ड 1 के बीच हॉस्पिटल नाले पर पुलिया निर्माण का आदेश जारी करने हेतु बोरखड़ […]

You May Like