चार लोग गंभीर रुप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू-नसीराबाद हाईवे पर गुरुवार को एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है। यहां दो बाइक की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तीन अलग-अलग एंबुलेंस में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को इलाज जारी है।
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही हैं जब जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू-नसीराबाद हाईवे पर स्थित गांव सगरग्राम की पुलिया के समीप दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में नीमच से मंदसौर की ओर जा रहे, बाइक सवार सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन निवासी अहमदाबाद गुजरात, सिद्दीक पिता मोहम्मद रफीक निवासी भीलवाड़ा राजस्थान, रशीद पिता आमीन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान गंभीर घायल हो गए।
जबकि बताया जा रहा है दूसरी बाइक जो रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस पर सवार मुकुल शर्मा पिता गोपाल शर्मा निवासी सोकड़ी और धमानिया निवासी लोकेश मेघवाल पिता कैलाश मेघवाल गंभीर घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां धामनिया निवासी लोकेश मेघवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। वही गंभीर चार घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।