शिवपुरी:शिवपुरी शहर से मात्र 20 किलोमीटर दूरी पर स्टेट हाइवे पर 550 बीघा क्षेत्र में नए इंडस्ट्री एरिया स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जमीन का सीमांकन हो चुका है और औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा कंसल्टेंट नियुक्त कर लेआउट बनवाया जा रहा है, प्रशासन ने सीमांकन कराकर सर्वे पूरा करा लिया है।
शिवपुरी से 20 और पोहरी से मात्र 11 किलोमीटर
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी श्योपुर स्टेट हाइवे पर स्थित शिवपुरी शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर परिच्छा गांव में 12 साल पहले 550 बीघा जमीन औद्योगिक केंद्र विकास निगम को प्रदान कर दी थी। अब इस 110 हेक्टेयर जमीन का पुनः:सीमांकन कराया जा चुका है। अब लेट आउट और डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में परिच्छा में मल्टी परपज इंडस्ट्री लग सकेंगी। जिला मुख्यालय शिवपुरी से परिच्छा गांव की दूरी 20 किमी है, जबकि पोहरी अनुविभाग से 11 किमी दूरी रह जाती है। उद्योग इकाइयां लगने के साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी को डीपीआर का काम सौंपा है
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक केंद्र विकास निगम (आईईडीसी) ग्वालियर ने इस जमीन का मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी को डीपीआर का काम सौंपा है। आईआईडीसी ग्वालियर ने 2012 में प्रशासन से आवंटित जमीन का पुनः सीमांकन कराकर सर्वे भी करा लिया है। अब कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा ले आउट तैयार किया जा रहा है। ले-आउट के आधार पर डीपीआर तैयार होगी। डीपीआर से उद्योग क्षेत्र विकसित करने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर प्लॉट आवंटित होंगे।
