
नीमच। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उदयपुर से बीएसएफ हेलीकॉप्टर से नीमच सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचें। वे यहां रात्रि विश्राम कर गुरुवार सुबह 8 बजे शाह सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड में आयोजित राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। परेड के बाद दोपहर 1 बजे गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नीमच पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। नीमच के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के अनुसार, कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 700 पुलिस कर्मियों की विशेष टुकड़ी तैनात की गई है।
