मोहन यादव ने नर्मदापुरम से भोपाल तक ट्रेन से की यात्रा

भोपाल, 04 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार रात्रि को ‘जबलपुर-आरकेएमपी इंटरसिटी एक्सप्रेस’ ट्रेन में सवार होकर नर्मदापुरम से भोपाल तक की यात्रा कर आम लोगों से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव नर्मदापुरम स्टेशन से देर शाम ट्रेन में सवार हुए और रात्रि लगभग 10.16 बजे रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन पहुंचे। डॉ. यादव ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, उनके परिजनों और अन्य नागरिकों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों को दुलार किया और उनके साथ फोटो खिचवाए और सेल्फी ली। इस दौरान उन्होंने आम लोगों के हालचाल भी सुने। सूत्रों का कहना है कि डॉ. यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस महोत्सव-2025 में सम्मिलित होने के उपरांत ट्रेन से भोपाल आने की इच्छा व्यक्त की। नर्मदापुरम से आरकेएमपी स्टेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक सामान्य यात्री की तरह अपनी यात्रा की। उन्होंने रेल की बोगी में मौजूद सभी यात्रियों के साथ बेहद आत्मीयतापूर्वक वार्तालाप कर रेल यात्रा का भरपूर आनंद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की।

 

 

Next Post

भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती आज

Wed Feb 5 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like