सौर मंडल की अद्भुत गतिविधियों से नजदीक से रूबरू होंगे ग्वालियरवासी

प्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन टेलीस्कोप से दिखायेंगे सौर मंडल के नजारे
ग्वालियर : देश के सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री प्रो. एस. नटराजन 10 फरवरी को तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। इस दौरान प्रो. नटराजन टेलीस्कोप के माध्यम से ग्वालियरवासियों को सौरमंडल की रोमांचक गतिविधियां करीब से दिखाएंगे। मुम्बई स्थित नेहरू प्लेनेटोरियम के वरिष्ठ व्याख्याता देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में अब तक 3500 से अधिक व्याख्यान दे चुके हैं। साथ ही इसरो एवं एनसीआर पुणे जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपने खगोलकीय ज्ञान का प्रसार कर चुके हैं।

ग्वालियर के विद्यार्थियों के लिये यह एक दुर्लभ व रोमांचकारी अवसर होगा। जब वे अंतरिक्ष और गृहों की हलचलों को सीधे टेलीस्कोप के जरिए देख सकेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूली छात्रों, उच्च शिक्षा छात्रों एवं शोधार्थियों के लिये यह कार्यक्रम रखा गया है।खगोलशास्त्री प्रो. नटराजन का कार्यक्रम ग्वालियर में रूपसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित है। तीनों दिन विभिन्न समूहों के लिए प्रोफेसर नटराजन विशेष व्याख्यान देंगे।

साथ ही टेलीस्कोप के माध्यम से खगोलकीय यात्रा भी करायेंगे।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने प्रो. नटराजन के कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी। साथ ही उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से खगोलकीय विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रो. नटराजन के कार्यक्रम में शामिल कराने के लिये कहा।

Next Post

एसएस फार्मूले पर नवागत निगम कमिश्नर संघप्रिय का काम शुरू, खुद फील्ड में निकले

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर के नवागत नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय ने एसएस फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है। ग्वालियर जॉइन करने से पूर्व भी उन्होने एसएस को अपनी सबसे पहली प्राथमिकता बताया था। एसएस यानि सफाई और संपत्तिकर। […]

You May Like

मनोरंजन