आप-दा वालों को झूठ का इनसाइक्लोपीडिया हैः नड्डा

नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला किया और कहा कि आप-दा वालों के लिए झूठ और भ्रष्टाचार संपदा रही है और ये लोग झूठ का इनसाइक्लोपीडिया है।

श्री नड्डा ने आज बुराड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह चुनाव दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदलने का चुनाव है। यह चुनाव आप-दा से मुक्ति पाने का चुनाव है और दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है और दिल्ली में बदलाव सिर्फ आपके और आपके परिवार के वोट ही करा सकते हैं।”

इस सभा में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, जदयू नेता सुनील कुमार और देवेश चंद्र ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी, दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उस्थित थे।

भाजपा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तालियों की आवाज और नारों की गूंज इस बात का द्योतक है कि दिल्लीवासियों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का निर्णय आपने ले लिया है। यह भीड़ बता रही है कि पाँच फरवरी को दिल्ली में ट्रैफ़िक जाम नहीं, बल्कि श्री केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा का जाम लग जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव तीर ही कमल है और कमल ही तीर है का नहीं है, बल्कि यह दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदलने का चुनाव है। यह चुनाव आप-दा से मुक्ति पाने का चुनाव है और दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बदलाव सिर्फ आपके और आपके परिवार के वोट ही करा सकते हैं। उन्होंने कहा, “आप-दा वालों की दिनचर्या आपने पिछले 10 वर्षों से देखी है। ये सुबह उठकर एक प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देकर अपनी नाकामियों को छुपाने का काम करते रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार पिछले 10 सालों में रही है, जो सिर्फ झूठ बोलने की मशीन रही है। आप-दा वालों के लिए झूठ और भ्रष्टाचार संपदा रही है और इन लोगों के पास झूठ का इनसाइक्लोपीडिया (विश्वकोष) है।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों को गुमराह करने के अलावा आप-दा वालों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “जिस पार्टी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक ढोंग रचा है, वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूब गई है।” उन्होंने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले श्री केजरीवाल जेल में लम्बा समय गुजार कर आए हैं और अभी भी इनको दोषमुक्त नहीं किया गया है, अभी भी यह दोषयुक्त हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर दिल्ली में शराब घोटाला करने का काम स्वघोषित ईमानदार श्री केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि जलबोर्ड घोटाला, क्लासरुम घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट का घोटाला, नकली दवाईयों का घोटाला, बस की मरम्मत में घोटाला, सीसीटीवी कैमरा लगवाने में, बसों में पैनिक बटन का घोटाला, हर जगह दिल्लीवालों को लूटने का काम श्री केजरीवाल ने किया है।

उन्होंने कहा कि आप के 12 फीसदी नेता जेल में रहकर आए हैं। सर्वश्री अमानतुल्लाह खान, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन जैसे कई नेता या तो जेल में हैं या तो बेल पर हैं।

उन्होंने कहा कि 2013 से लगातार यमुना की सफाई का वायदा करने वाले श्री केजरीवाल ने यमुना की सफाई तो नहीं की, लेकिन 8500 करोड़ रुपये खा गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 300 नई इलेक्ट्रनिक बसें देकर यहां की ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ठीक करने का काम किया है और 2026 से ठीक पहले भाजपा की सरकार बनते ही 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें देने का काम श्री मोदी करेंगे।

Next Post

वादे करके मुकर जाना, उन वादों को भूलकर नये वादे करना आप-कांग्रेस की फितरतः अनुराग

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 फ़रवरी (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वादे करके […]

You May Like

मनोरंजन