मोदी ने संगीतकार चंद्रिका टंडन को ग्रैमी पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री ने संगीतकार चंद्रिका टंडन को उनके एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिलने पर सोमवार को बधाई दी।
श्री मोदी ने भारतीय संस्कृति के प्रति उनके अनुराग और एक उद्यमी, परोपकारी और संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। श्री मोदी ने श्री टंडन के साथ 2023 में न्यूयॉर्क में उनके साथ हुई अपनी भेंट को भी याद किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “एल्बम त्रिवेणी के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से, संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बेहद गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति अत्यंत अनुरागी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। वह अनेक लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’

Next Post

ट्रम्प के कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगान से लुढ़का बाजार

Mon Feb 3 , 2025
मुंबई 03 फरवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने से वैश्विक आर्थिक विकास प्रभावित होने की आशंका में विश्व बाजार के गिरने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल्स, पावर, यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई […]

You May Like