चोटिल बुमराह और फिट यशस्वी चैंपियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम से बाहर

मुबंई 12 फरवरी (वार्ता) टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गये हैं वहीं अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया में में जगह बनाने में विफल रहे हैं। उनके स्थान पर कर्नाटक के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने विज्ञप्ति के जरिये इन बदलाव की जानकारी दी है। उन्होने कहा कि

पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर चयन समिति ने हर्षित राणा को नामित किया है।

इसके अलावा टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। वह यशस्वी जयसवाल की जगह लेंगे जिन्हें शुरुआत में अस्थायी टीम में रखा गया था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

सुरक्षित वैकल्पिक खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। जरूरत पड़ने पर तीनों खिलाड़ी दुबई जाएंगे।

गौरतलब है कि कि वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है। उन्होने अब तक 18 टी20 मैचों में 33 विकेट झटके हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गयी टी20 सीरीज में लिये गये 11 विकेट शामिल है। उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच में एक विकेट झटका है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से दो मार्च को खेलगा।

Next Post

मैट कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध, होगी बायोमीट्रिक जांच

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 12 फरवरी (वार्ता) गेंदबाजी एक्शन को लेकर संदेह के घेरे में आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमन की बायोमीट्रिक जांच की जायेगी। आस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला […]

You May Like