
खरगोन, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस में आज महाराष्ट्र के जलगांव निवासी तीन युवकों को भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर खरगोन कोतवाली पुलिस प्रभारी बीएल मंडलोई के नेतृत्व में टीम भेजी गई। टीम ने बिस्टान रोड पर एक जिनिंग फैक्ट्री के समीप दुपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों को रोका। पुलिस ने अवैध रूप से निर्मित 22 पिस्तौल बरामद की। यह हथियार उन्होंने खरगोन जिले के दाऊत खेड़ी निवासी अंकुश उर्फ कुश राठौड़ से 4.30 लाख रु में खरीदे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख़्त जलगांव के शुभम जाधव, जलगांव जिले के चालीसगांव क्षेत्र के कार्तिक उर्फ चेतन डोलार और पवन चौहान के रूप में हुई है। पवन मूलतः खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के दाऊद खेड़ी का निवासी है ,जो फिलहाल जलगांव में रह रहा है।
उन्होंने बताया कि पवन चौहान के विरुद्ध द्वारकापुरी थाना इंदौर और खरगोन के गोगावा थाना में अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।