तेल अवीव, 02 फरवरी (वार्ता) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिये अमेरिका की यात्रा करेंगे।
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले बताया था कि व्हाइट हाउस में ट्रंप और नेतन्याहू के बीच चार फरवरी को बैठक होनी है।
श्री नेतन्याहू और श्री ट्रंप आगामी बैठक के दौरान गाजा पट्टी में मौजूदा स्थिति, इजरायली बंधकों के मुद्दे, ईरानी बुराई की धुरी के सभी तत्वों के साथ टकराव और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने का इरादा रखते हैं।
उल्लेखनीय है कि इजरायली प्रधान मंत्री के अमेरिका जाने से पहले यह ज्ञात हो गया कि नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम पर फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के साथ समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करने के लिए मध्य पूर्व के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ के साथ सहमति व्यक्त की थी।
इस प्रकार, समझौते के पहले चरण के कार्यान्वयन के 16वें दिन इजरायल दो सप्ताह में फिलिस्तीनी एन्क्लेव से 18 बंधकों को वापस करने में कामयाब रहा।
यह बातचीत इजरायल को दो हजार पाउंड के भारी बमों की आपूर्ति पर अमेरिकी प्रतिबंध हटाने के ट्रंप के हालिया फैसले की पृष्ठभूमि में होगी।