


नई दिल्ली- भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को अपना 49 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया.
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि के नेतृत्व में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर सभी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के मौन रख कर उनके बलिदान को याद किया.
उल्लेखनीय है कि, भारत की विशाल समुद्री सीमा की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1977 में की गई थी. तभी से अपने आदर्श वाक्य “वयम रक्षामः” (हम रक्षा करते हैं) के साथ 4.6 मिलियन वर्ग किमी क्षेत्र में फैले देश की समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा सदैव तत्पर रहता है.
