सतना :सतना के निवर्तमान कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने गुरूवार को समारोहपूर्वक भावपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री भारद्वाज सहित सभी एसडीएम, जिला विभाग प्रमुख, जनपद के सीईओ भी उपस्थित रहे।
सतना जिले के 50वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ श्री अनुराग वर्मा के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों, कुशल प्रशासनिक क्षमता और सरल सहज व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए अधिकारियों ने उन्हें वरिष्ठ जिम्मेदारी मिलने पर अपनी शुभकामनायें दी। वक्ताओं ने कहा कि श्री अनुराग वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सतना जिले में सतना टीम को अनेक उपलब्धियां मिली है। एक दिन में 1552 प्लाटों का सीमांकन कर एशिया बुक ऑफ दि रिकार्ड के दो अवार्ड सतना जिले को हासिल कराया।
इसी प्रकार, निर्विवाद, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, विधि सम्यक रूप से पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनाव उनके सफल निर्देशन में जिले में संपन्न हुए है। शासकीय स्कूलों में भी समर कैम्प का आयोजन, कोविड पीडित बच्चों का पुनर्वास, निजी बंगले में बाल रंग होली, दिवाली, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को कोचिंग की सुविधा, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना में नवाचार, प्रदेश स्तर पर सराहे गये और अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय रहे। वीवीआईपी की उपस्थिति में बडे आयोजन और कार्यक्रम, चित्रकूट का दीपावली मेला, सम्मिलित जिले में मैहर नवरात्रि के मेले शांतिपूर्वक और सफलता के साथ संपन्न हुए हैं।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सतना जिले में 3 साल 1 माह के लम्बे कार्यकाल में सभी अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, मीडिया सहित जिले के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला। अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वय से किये गये प्रयासों से प्रत्येक कार्य में निश्चित सफलता मिली। शांति व्यवस्था, ला एण्ड आर्डर, त्यौहारों और चुनावों के दौरान पुलिस और प्रशासन में समन्वय से कोई भी चुनौती पूर्ण स्थितियां कभी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि सतना जिले के लोगों का प्यार और यादें आजीवन अमिट छाप की तरह रहेगी। श्री अनुराग वर्मा ने 14 दिसम्बर 2021 को सतना जिले के कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी का पदभार ग्रहण किया था और वह 31 जनवरी 2025 को अपने पद से भार मुक्त हुए
