० देवरा पार्ट 1 ने अपने नाम किए 3 अवार्ड
नवभारत न्यूज
सीधी 12 जनवरी। सीधी में आयोजित हुए विंध्य इंटरनेशनल फेस्टिवल में पैन इंडिया फिल्मों का जलवा रहा। रंगारंग समारोह में पुरस्कारों की घोषणा हुई।
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड अशांतम के नाम रहा। दूसरे नंबर पर रही फिल्म पोट्टल, जबकि उत्सवम ने थर्ड बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया। जर्नी ऑफ बेली को स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला। देवरा पार्ट-1 ने तीन अवार्ड अपने नाम किए। बेस्ट एक्टर का अवार्ड जूनियर एनटीआर को गया, जबकि बेस्ट निगेटिव रोल का अवार्ड सैफ अली खान के नाम गया। वहीं फीचर फिल्म कैटगरी में इसने ऑडियंस च्वाइस अवार्ड जीता। इन्द्रवती नाट्य समिति और ट्रांसफ्रेम की ओर से आयोजित इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने एक बार फिर ये साबित किया कि मुंबइया सिनेमा से इतर, देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म मेकर्स बेहद शानदार काम कर रहे हैं और दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक अविनाश दास, जानी-मानी लेखिका गीताश्री, बाल फिल्म निर्देशक देवयानी अनंत, संरक्षक डॉ.अनूप मिश्रा और अन्य अतिथियों ने फिल्मकारों को पुरस्कृत किया। अतिथियों को भी मंच पर मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
००
अवार्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट फीचर फिल्म- अशांतम, दूसरी बेस्ट फीचर फिल्म-पोटेल, तीसरी बेस्ट फीचर फिल्म-उत्सवम, विशेष जूरी पुरस्कार: जर्नी ऑफ बेली, ऑडियंस चॉइस अवार्ड-देवरा भाग 1, बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री-साउंड विथ सायलेंस, दूसरी बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री- भुमचू-ए ड्राप ऑफ इंटरनल लाइफ (भारत), तीसरी बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री- द कॉल ऑफ माउंट जि़बो (चाइना), विजेता ट्रॉफी: विशेष जूरी पुरस्कार- वॉटर द कंडक्टर ऑफ लाइफ (स्वीडन), बेस्ट एक्टर पुरुष- जूनियर एनटीआर देवरा, बेस्ट अभिनेत्री महिला- रैना रॉय अशांतम, बेस्ट एक्टर नकारात्मक भूमिका- सैफ अली खान देवरा, बेस्ट सहायक अभिनेतारू सिंधु अशांतम, बेस्ट एक्टर बच्चा- बेबी थानस्वी चौधरी पोटल, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- प्रसाद आरजे अशांतम, बेस्ट संपादन- श्रीकर प्रसाद अक्किनेनी देवेरा-1, बेस्ट पटकथा- प्रसाद आरजे अशांतम, बेस्ट कहानी- हसिथ गोली स्वैग, बेस्ट निर्देशक पुरुष- प्रसाद आरजे अशांतम, बेस्ट निर्देशक महिला- गौरी श्रीनिवास जर्नी ऑफ बेली, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- रोनी राफेल अशांतम, बेस्ट संगीत- अनूप रूबेन्स उत्सवम, बेस्ट जनजातीय शॉर्ट फिल्म- मदन वेरी, दूसरी बेस्ट जनजातीय शॉर्ट फिल्म-अरिथाराम, तीसरी बेस्ट आदिवासी शॉर्ट फिल्म-कुसुम बेस्ट शॉर्ट फिल्म-मनिथान अनरन्थुकोला, दूसरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म- कप ऑफ टी, तीसरी बेस्ट शॉर्ट फिल्म-बेटेलगेयूज, विशेष जूरी शॉर्ट फिल्म. यूलॉजी तो डीफ, ऑडियंस चॉइस शॉर्ट फिल्म-कांच के गिलास, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री-इन द वेक ऑफ डिवोशन, दूसरी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री-लुल्लाबी ऑफ वेव्स, तीसरी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री- स्वाभिमान आंचल के मुक्तिदाता, बेस्ट एक्टर पुरुष-लिलिपुट फेरीवाला, बेस्ट अभिनेत्री महिला-स्नेहलता टैगड़े कप ऑफ टी, बेस्ट सहायक अभिनेता-डिंपल चौहान कांच के गिलास, बेस्ट एक्टर बच्चा-बेबी अधिथि मैन टू रियली, बेस्ट सिनेमैटोग्रानफी-श्रीजीत जी नायर गेस्ट इन गैलील, बेस्ट संपादन- कमल गुप्ता व अंकित बर्मन माइक ड्रॉप, बेस्ट पटकथा- एमडी.जिब्रान बट वादा, बेस्ट कहानी- प्राची उपाध्याय, स्कंध कुमार हमी, बेस्ट निर्देशक पुरुष- विशाल जेजुरकर वेनी, बेस्ट निर्देशक महिला-प्रेरणा गोपाल रसम, बेस्ट बैक ग्राउंड स्कोर-गुरुप्रिया अत्रेटा रसम, बेस्ट संगीत-केयुशए रजत शरद हमी, बेस्ट शॉर्ट फिल्म स्टेट/एमपी-भैरवी, दूसरी शॉर्ट फिल्म स्टेट/एमपी-फेरीवाला, तीसरी शॉर्ट फिल्म स्टेट/एमपी-आई एम नॉट डाउन, बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री स्टेट/एमपी-माइक ड्रॉप, दूसरी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री स्टेट/एमपी-फ्लेम ऑफ फारेस्ट, तीसरी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री स्टेट/एमपी-किताबी मस्ती, बेस्ट एनिमेशन फिल्म-द लेजेंड ऑफ हनुमान, दूसरी बेस्ट एनिमेशन फिल्मरू द लास्ट गन फाइट… येट!, तीसरी बेस्ट एनिमेशन फिल्म-पाटनगढ़ का हीरो
०००००००