नयी दिल्ली 03 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भारत में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) को अपनाने में तेजी लाने के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे के साथ बैटरी स्वैपिंग सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण के नेतृत्व में ईवी को अपनाना ‘एक जन आंदोलन’ होना चाहिए।
श्री गोयल यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा सह-आयोजित ‘बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास’ पर परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में ऑटोमोबाइल, बैटरी, बैटरी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग कंपनियों के प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
चर्चा में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, डीपीआईआईटी सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और बिजली, पर्यावरण, सड़क परिवहन और राजमार्ग और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज, सन मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी, गोरोगो, एथर एनर्जी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।