इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

पुणे 31 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड ने शुक्रवार को टॉस जीतकर कर चौथे टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

आज यहां इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बटलर ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए जितना जरूरी है । वह पिछले मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। साकिब महमूद, मार्क वुड की जगह जेकब बेथेल को जेमी स्मिथ टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में तीन बदलाव हैं। मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे की टीम में वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड एकादश: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और आदिल रशीद।

Next Post

एनआरआई कोटे की रिक्त सीटों पर मॉप अप राउंड में दिया जायेगा दाखिला

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सामान्य वर्ग को योग्यता व च्वाइस के आधार पर जबलपुर। सरकार की तरफ से हाईकोर्ट जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ को बताया गया कि पीजी मेडिकल में एनआरआई कोटे की रिक्त सीट पर […]

You May Like

मनोरंजन