एपीएसईजेड का लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई (वार्ता) अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,518 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2208 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6,920 करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 7,964 करोड़ रुपये हो गया।

निजी बंदरगाह संचालक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 11.3 करोड़ मीट्रिक टन कार्गो परिवहन किया , जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।

एपीएसईजेड भारत में सबसे बड़ा निजी बंदरगाह डेवलपर और संचालक है, जिसके पश्चिमी तट पर 7 रणनीतिक रूप से स्थित बंदरगाह और टर्मिनल हैं जिसमें गुजरात में कांडला, दहेज और हजीरा में मुंद्रा, टूना टेकरा और बर्थ 13, गोवा में मोरमुगाओ, महाराष्ट्र में दिघी और केरल में विझिनजाम; और पूर्वी तट पर 8 बंदरगाह और टर्मिनल हैं जिसमें पश्चिम बंगाल में हल्दिया, ओडिशा में धामरा और गोपालपुर, आंध्र प्रदेश में गंगावरम और कृष्णपट्टनम, तमिलनाडु में कट्टुपल्ली और एन्नोर तथा पुडुचेरी में कराईकल शामिल है।

Next Post

बेलारूस के राष्ट्रपति ने सीमा सुरक्षा पर प्रस्ताव को मंजूरी दी

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिन्स्क, 31 जनवरी (वार्ता) बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राज्य की सीमा सुरक्षा पर एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री लुकाशेंको ने इस संकल्प को मंजूरी देते हुए कहा कि यह निर्णय बेलारूसी संप्रभुता और […]

You May Like