दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से लोगों को निकालने का आदेश जारी

सिडनी, 30 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न में जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है, जिसके कारण दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने आसपास के इलाके के लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश दिया है।

विक्टोरिया की आपातकालीन सेवाओं ने गुरुवार सुबह मेलबर्न से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम में ग्रैम्पियंस नेशनल पार्क के दक्षिण-पश्चिमी किनारे के पास चार छोटे शहरों के लगभग 100 निवासियों से पास की बेकाबू आग से उत्पन्न खतरे से बचने के लिए तुरंत घर छोड़ने का आग्रह किया।

स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे के बाद विक इमरजेंसी द्वारा जारी एक चेतावनी में कहा गया कि रात भर में आग की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे राष्ट्रीय उद्यान के पश्चिमी किनारे पर लगी आग कई दिशाओं में फैल गई।

आपातकालीन सेवाओं ने कहा, “स्थितियां बहुत खतरनाक होने से पहले तुरंत निकल जाना सबसे सुरक्षित विकल्प है। यदि आप रुकने का फैसला करते हैं तो आपातकालीन सेवाएं आपकी मदद करने में सक्षम नहीं हो सकेंगी।”

सोमवार को पूर्वी हिस्से में बिजली गिरने से लगी आग में तीन और कस्बों के निवासियों से कहा गया है कि अब वहां से चले जाना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।

घटना नियंत्रक पीटर वेस्टर्न ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) को बताया कि हल्की परिस्थितियों के बावजूद रातों-रात आग सात हजार हेक्टेयर में फैल गयी। उन्होंने बताया कि पार्क के पश्चिमी किनारे पर कुछ निजी संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

राष्ट्रीय उद्यान के उत्तर में दूसरी बार लगी आग के निकट रहने वाले समुदायों को बदलती परिस्थितियों की निगरानी करने और जगह खाली करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी शनिवार से मंगलवार तक चलने वाली लू से पहले आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Next Post

फिलिस्तीन के पांच लाख विस्थापित नागरिक गाजा वापस लौटे

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 30 जनवरी (वार्ता) फिलिस्तीन के पांच लाख से अधिक विस्थापित नागरिक पिछले 72 घंटों के दौरान गाजा वापस लौटे हैं। हमास की ओर से संचालित मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा, “पिछले 72 घंटों में पांच […]

You May Like