रक्षाबंधन की रौनक: ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रैफिक ने घटाई बाजार की रफ्तार

प्रियंका सिंह

छतरपुर के चौक बाजार में रक्षाबंधन को लेकर अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है। बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की दर्जनों दुकानें सज गई हैं। हर दुकान पर देशी राखियों की विविधता मौजूद है — पारंपरिक राखियों से लेकर ट्रेंडिंग डिजाइनर राखियाँ तक ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।

हालांकि भीड़-भाड़ और चहल-पहल के बीच दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में गिरावट आई है। उनका कहना है कि “इस बार हर गली और चौराहे पर राखी की दुकानें लग गई हैं, जिससे ग्राहक बंट गए हैं।” इसके अलावा “महंगाई के चलते राखियों के दाम बढ़े हैं, लेकिन ग्राहक अब भी पिछले साल के रेट पर ही खरीदारी करना चाहते हैं।”

ऑनलाइन शॉपिंग पर दुकानदार की राय

खुशबू लखेरा, चौक बाजार

“हमारी 100 साल पुरानी कंगन और चूड़ी की दुकान है। लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है, जिससे लोकल दुकानों की बिक्री पर असर पड़ा है। मैं सभी से कहना चाहती हूँ कि ऑफलाइन शॉपिंग करें — यहाँ सामान देखकर, परखकर खरीदा जा सकता है।”

ट्रैफिक बना परेशानी की वजह

चौक बाजार की संकरी गलियों में ट्रैफिक बड़ी समस्या बन गया है। दुकानदारों और ग्राहकों के अनुसार, लोग अपनी गाड़ियाँ गलियों में ही पार्क कर देते हैं। कई लोग दोपहिया को सीधे बाजार के अंदर तक ले आते हैं।इससे जाम की स्थिति बनती है और खरीदारों को खासी दिक्कत होती है। दुकानदारों का कहना है कि यदि ट्रैफिक व्यवस्थित हो जाए तो ग्राहक सहजता से खरीदारी कर सकते हैं।

Next Post

थाईलैंड सीमा पर संघर्ष विराम के बाद कंबोडिया ने ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया

Fri Aug 8 , 2025
नोम पेन्ह, (वार्ता) कंबोडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। अमेरिकी नेता ने दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र द्वारा हाल ही में हुए सशस्त्र संघर्ष में थाईलैंड के साथ युद्धविराम पर सहमत न होने पर व्यापार समझौतों को रोकने की धमकी दी थी। कंबोडियाई […]

You May Like