50 करोड़ के 500 सौ ज्यादा प्लॉट बेच दिए
इंदौर:प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचने के मामले में आज 11 और कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है. इसके पहले प्रशासन 20 से ज्यादा कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज करवा चुका है. ये कॉलोनाइजर दूसरे की जमीन अपनी बताकर लोगों से धोखा कर रहे है. खास बात यह कि आज जिन पर एफआईआर करने आदेश दिए हैं, उन्होंने 500 सौ से ज्यादा प्लॉट बेच दिए , जिसकी कीमत बाजार मूल्य में 50 करोड़ रुपए बताई जाती है.
प्रशासन की अवैध कॉलोनाइजर पर लगातार कारवाई जारी है. प्रशासन ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. उनमें ग्राम सनावदिया, सांवेर और देपालपुर तहसील शामिल है. उक्त गावों में कॉलोनाइजर ने अवैध रूप 10 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर या दूसरे जमीन अपनी बताकर प्लॉट बेच दिए. साथ ही किसी प्रकार की कोई कॉलोनी की अनुमति नहीं ली. प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त तीनों ग्रामीण क्षेत्रों के 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है. बताया जाता है कि उक्त 11 लोगों ने 500 सौ से ज्यादा अवैध प्लॉट बेच डाले , जिनका बजाए मूल्य वर्मन में 50 से 60 करोड़ रुपए है. अपर कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर फिर करने के आदेश दिए है. प्रशासन ने करीब 130 से ज्यादा लोगों की सूची बनाई है, जिन्होंने अवैध कॉलोनी या अन्य जमीनों पर प्लॉट कटकर बेचे है. आज इसी कड़ी में 11 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कारवाई के निर्देश दिए हैं.
इन लोगों पर की कार्रवाई
बिचौली हपसी तहसील
*अतुल अग्रवाल ने सनावदिय में 27 प्लॉट
*अनिल पिता श्याम ने जमनिया खुर्द में 33 प्लॉट
*अशीष वर्मा ने मोरोद में 26 प्लॉट
* वासुदेव पिता भागीरथ बिहाड़िया में 17 प्लॉट
* शुभम सोनकर ने सनावदिया में 35 प्लॉट
देपालपुर तहसील में
* सचिन पिता भंवरसिंह ने काली बिल्लौद में 11
* कप्तान सिंह पिता गोपी सिंह
* यशदीप पिता गोपी सिंह ने काली बिल्लौद में 65 प्लॉट
* कैलाश पिता बाबूलाल जाट ने 22 प्लॉट
* अर्जुनसिंह पिता शंकर बरोड़ ने 214 प्लॉट
सांवेर तहसील में
* फातिमा पिता नवाब खां और
* अमजद पिता नवाब खां ने 39 प्लॉट
