भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजौरिया का प्रथम नगर आगमन कल

*101 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत*

ग्वालियर। भाजपा ग्वालियर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया 17 जनवरी को ग्वालियर आएंगे । उनके जिला अध्यक्ष बनने के बाद ग्वालियर में प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा । इस कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई ।

राजोरिया के प्रथम नगर आगमन पर महानगर में उनका भव्य स्वागत किया जाने को लेकर आज भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में विस्तार से विचार विमर्श हुआ। उनके ग्वालियर आगमन पर 101 स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। राजौरिया 17 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे मार्ग द्वारा भोपाल से ग्वालियर आएंगे। वे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आकाशवाणी तिराहा होते हुए थाटीपुर, बारादरी से 7 नंबर चौराहा होते हुए गोले का मंदिर से श्याम वाटिका होते हुए हजीरा चौराहा से किलागेट होते हुए, सेवा नगर, सांई बाबा मंदिर, जीडीए कार्यालय, फूलबाग चौराहा से गुरूद्वारा, नदीगेट, जयेंद्र गंज चौराहा से ऊंटपुल, गश्त का ताजिया, दौलतगंज से महाराज बाड़ा होते हुए भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचेंगे।

बैठक में श्री राजौरिया के भव्य स्वागत को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित थे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के भव्य स्वागत का आग्रह किया तथा उन्होंने इसकी रूपरेखा भी बनवाई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में महामंत्री विनोद शर्मा एवं विनय जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन महामंत्री राजू पलैया ने किया तथा आभार धर्मेंद्र राणा ने किया।

बैठक में जवाहर प्रजापति श्रीमती सुमन शर्मा ओमप्रकाश शेखावत जितेंद्र सिंह गुर्जर राजेश दुबे श्रीमती मीना सचान कंवर किशोर मंगलानी सुरेंद्र शर्मा दीपक शर्मा सुधीर गुप्ता केशव मांझी श्रीमती रेशु राजावत वंदना शर्मा, शिव सिंह यादव गिर्राज कंसाना धर्मेंद्र कुशवाह, अमरकोट विनय शर्मा जबर सिंह गुर्जर रमाकांत मेहते, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

स्कूल में ऑपरेशन परवाह के तहत यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह “परवाह” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय […]

You May Like

मनोरंजन