निगम मुख्यालय के विभागों का किया औचक निरीक्षण
क्लाइमेंट मिशन के तहत उर्जा उत्सर्जन कम करने के तहत पहुंचे
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज इंदौर क्लाइमेंट मिशन के तहत निगम मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागो का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने बिना जरुरत के जल रही लाइट एवं पंखों को स्वयं बंद कराया गया. महापौर ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण न केवल बिजली के बिल को कम करता है बल्कि यह पर्यावरण बचाने का भी एक महत्वपूर्ण तरीका है. निरीक्षण के दौरान एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के प्रमुख प्रोफेसर चेतन सोलंकी व अन्य उपस्थित थे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इंदौर क्लाइमेंट मिशन के तहत इंदौर उर्जा उत्सर्जन को कम करने के लिये जो कार्य रहा है. हमें विश्वास है कि इंदौर एनर्जी सेविंग में भी दुनिया में नंबर वन बनेगा, इसके लिये हमने सर्वप्रथम अपने घर से शुरूआत की और निगम में भी इस मिशन में सहयोग करते हुए कार्य कर रहा है. इस संबंध में आज निगम मुख्यालय स्थित परिषद कार्यालय व जलयंत्रालय विभाग का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में हमने देखा कि उक्त विभागों में उर्जा उत्सर्जन को कम करने के लिये बेहतर कार्य किया है किसी स्थान पर उर्जा उत्सर्जन में कमी पाये जाने पर कर्मचारियो को समझाईश भी दी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में हम गिलहरी के रूप में सहयोग कर रहे है और हमें पूरा विश्वास है कि इंदौर क्लाइमेंट मिशन के तहत इंदौर उर्जा उत्सर्जन को कम करने के लिये बेहतर काम कर रहा है.
बिजली का उपयोग 20 प्रतिशत कम कर रहे
एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के प्रमुख प्रोफेसर चेतन सोलंकी ने बताया कि इंदौर क्लाइमेट मिशन के तहत उर्जा उत्सर्जन को कम करने के लिए हम सभी को अपने घरों व कार्यालय की बिजली को 20 प्रतिशत कम करने के लिये कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही हम एक और कार्य कर रहे है- 1 पर 11. एक व्यक्ति स्वयं अपने घर का बिजली बिल करने के लिये अनावश्यक विद्युत को कम करेगा और वह एक व्यक्ति अन्य 10 व्यक्तियों को भी इसके लिये समझाइश देकर अलग-अलग टीम बनाकर नागरिकों को इंदौर क्लाइमेंट मिशन से जोड़ेंगे, जिससे इंदौर का माह फरवरी 2025 का बिजली का बिल विगत फरवरी 2024 के मुकाबले 20 प्रतिशत से भी कम आएगा