मुफ़्त पानी, बिजली, बस यात्रा रहेगी जारी, 2500 रुपये पाएगी नारी: अनुराग

नयी दिल्ली 29 जनवरी (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को चाँदनी चौक विधानसभा के अन्तर्गत मजनूं का टीला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर मौजूदा योजनाओं को बिना बंद किए और बेहतर, प्रभावी और सुगम तरीक़े से लागू कर जनता को लाभ पहुँचाया जायेगा।

श्री ठाकुर ने कहा, “श्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने जनता से सिर्फ़ झूठ ही बोला है और दिल्ली को लूटा है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली को उसके हक़ से वंचित रखा है। इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँगे। इसके अलावा हम मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और छह पोषण किट की सहायता उपलब्ध करायेंगे। ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भाजपा उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा और पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देगी और उनके बच्चों को छात्रवृत्ति भी देगी।” उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त सहायता, आवेदन शुल्क एवं यात्रा की लागत के लिए दो बार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ साथ अटल कैंटीन योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पांच रुपये में पौष्टिक भोजन भी देने का काम भाजपा सरकार करेगी।

भाजपा सांसद ने कहा, “मुफ़्त पानी, बिजली, बस यात्रा रहेगी जारी, 2500 रुपये पाएगी नारी के माध्यम से हम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण दिशा में प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र महिलाओं, गरीब, युवा, झुग्गियों व्यापारियों से चर्चा कर तैयार किया है। केजरीवाल सिर्फ़ हवाई वादे करते हैं, लेकिन पूरे नहीं करते हैं और फिर एक झूठ के पुलिंदे के साथ आते हैं। भाजपा की संस्कृति जो कहते हैं वो करते हैं। आप पार्टी वादे कर भूल जाती है।

 

Next Post

सर्बिया के प्रधानमंत्री ने जन-विरोध के बाद इस्तीफा दिया

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेलग्रेड 29 जनवरी (वार्ता) सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने रेलवे स्टेशन की छतरी के गिरने की घटना पर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई […]

You May Like

मनोरंजन