केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा

केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) यमुना नदी के जल को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिये गये बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि उनका यह जहरीला बयान दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा, “दिल्ली जल बोर्ड ने भी कहा है कि श्री केजरीवाल का बयान पूरी तरह से गलत है, इससे पता चलता है कि आप और केजरीवाल ने दूसरे राज्य की सरकार पर इतना घटिया स्तर का आरोप लगाने की कोशिश की है, जितना पाकिस्तान ने भी युद्ध के दौरान भारत पर नहीं लगाया था। मैं कह सकता हूं कि श्री केजरीवाल द्वारा पानी पर दिया गया ये जहरीला बयान निश्चित रूप से दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है कि राजनीति किस हद तक जा रही है और ये दिल्ली की इज्जत का सवाल है…अपनी हार को छुपाने के लिए एक गहरी साजिश के तहत आप की ओर से ऐसी घटिया बातें कही जा रही हैं।”

वहीं, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हरियाणा सरकार पर या जिस हरियाणा पर श्री केजरीवाल दोष लगा रहे हैं, वो भूल जाते हैं कि वो उसी हरियाणा की धरती पर पैदा हुए हैं, उसी धरती ने उनको जन्म दिया है…डरा-धमकाकर और लोगों को भयभीत करके चुनाव नहीं जीते जाते…उन्होंने यमुना को साफ नहीं किया, उन्होंने गंदा पानी दिया है। अपने झूठ और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए वो दोष हरियाणा सरकार पर डाल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल का यह बयान कि हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी दे रहा है, पूरी तरह से झूठा है। दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अधिकारी की रिपोर्ट ने उनके इस बयान की पोल खोल दी है। श्री केजरीवाल के राजनीतिक करियर पर झूठी कल्पनाओं और फिल्मी कहानियों का बड़ा प्रभाव रहा है।”

उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल का यमुना को हरियाणा से जहरीला जल मिलने का बयान पूरी तरह फिल्मी बयान लग रहा है। अक्सर हमने फिल्मों में खलनायकों को कुएं का पानी जहरीला होने का भय दिखाते देखा है और वही चंद वोट पाने के लिए हमने श्री केजरीवाल को करते देखा है। दिल्ली वाले भलीभांति जानते हैं कि हरियाणा दिल्ली को मानक अनुसार पानी देता है, लेकिन वजीरपुर से ओखला की यात्रा में श्री केजरीवाल की लापरवाही से नदी में गिरने वाले लगभग 42 बिना उपचार के नाले यमुना जल को प्रदूषित करते हैं।”

इस मुद्दे पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम पांच बजे चुनाव आयोग से मिलने वाला है। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हैं।

गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने सोमवार रात हरियाणा सरकार पर यमुना के जल में जहर मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल बोर्ड के इंजीनियरों ने सही समय पर नहीं पकड़ा होता, तो दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग मारे जाते।

Next Post

उत्तराखंड की भांति अन्य राज्यों में शीघ्र लागू हो समान नागरिक कानून : गोयल

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने उत्तराखंड में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते शीघ्र ही इसे देश के अन्य राज्यों में लागू करने की अपील की है। फ्रंट के […]

You May Like

मनोरंजन