वाशिंगटन, 28 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी सर्च इंजन गूगल ने कहा है कि अमेरिका की भौगोलिक नाम सूचना प्रणाली (जीएनआईएस) को अपडेट किये जाने के बाद ही ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ और ‘माउंट मैकिनली’ जैसे स्थानों के नाम गूगल मानचित्र पर दिखाई दे सकेंगे।
गूगल ने ‘एक्स’ पर कहा, “हमें गूगल मानचित्रण में नामकरण को लेकर कुछ सवाल मिले हैं। हम एक पुरानी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जिसमें जब सरकारी स्रोतों में नामों को अपडेट किया जाता है, तो हम उन्हें लागू करते हैं। अमेरिका के लिए यह तब होता है, जब जीएनआईएस अपडेट होता है। जब ऐसा होगा, तो हम गूगल मानचित्रण को जल्दी अपडेट करेंगे ताकि ‘माउंट मैकिनली’ और ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ दिख सकें।’’ गूगल ने कहा कि जब विभिन्न देशों में आधिकारिक नाम अलग होते हैं, तो सेवा के उपयोगकर्ताओं को उनके स्थानीय आधिकारिक नाम दिखाए जाते हैं, और बाकी दुनिया में दोनों नाम दिखाई देते हैं।
इससे पहले, नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया था। दस्तावेज के अनुसार, अमेरिकी गृह मंत्री को 30 दिनों के भीतर इसे बदलने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।
श्री ट्रम्प ने अपने शपथ ग्रहण से पहले इस इरादे की घोषणा की और कहा कि यह कदम उनकी प्रशासन की नई नीति का हिस्सा होगा। उन्होंने पहले यह भी घोषणा की थी कि अलास्का में स्थित माउंट डेनाली का नाम जल्द ही बदलकर ‘माउंट मैकिनली’ कर दिया जाएगा।