– इंदौर को मिली बड़ी उपलब्धि
– रामसर कन्वेंशन द्वारा घोषित दुनिया के 31 शहरों में देश के दो शहर शामिल
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, 25 जनवरी. स्वच्छता के मामले में देश में लगातार अव्वल बने हुए इंदौर शहर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. इंदौर को वेटलैण्ड सिटी घोषित किया गया है.रामसर कन्वेंशन ने देश के दो शहरों को वेटलैण्ड शहर घोषित किया गया है, इसमें इंदौर के साथ राजस्थान का उदयपुर शहर भी शामिल है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर की इस उपलब्धि को देश और प्रदेश की उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश केलिए गौरव का क्षण है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था रामसर द्वारा शनिवार को 31 वेटलैण्ड शहरों की सूची जारी की गई है. इसमें उन शहरों को सम्मानित किया गया है जो अपने वेटलैंडस का संरक्षण करने के साथ-साथ शहरी विकास में भी उत्कृष्ट योगदान देते हैं. इसमें पहली बार देश के 2 शहरों इंदौर और उदयपुर को भी शामिल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों केन्द्र सरकार द्वारा इंदौर का नाम रामसर कन्वेंशन को प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए नामांकित किया गया था. केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि इससे इंदौर और उदयपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक ब्रांडिंग के रूप में पहचान मिलेगी.
इंदौर में सिरपुर और यशवंत सागर पहले ही रामसर साइट घोषित
पर्यावरण की दृष्टि से इंदौर शहर देश और प्रदेश की स्वच्छतम शहरों में से एक तो था ही, साथ में देश का पहला वेटलैण्ड शहर होने का गौरव इंदौर को मिला. औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित इंदौर पर्यावरण के क्षेत्र में भी संतुलन बनाए हुए है. इंदौर में सिरपुर और यशवंत सागर को रामसर साइट को पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है. यहां झीलों के संरक्षण, पर्यावरण सुधार और पक्षियों के लिए आदर्श आवास की स्थिति विकसित करने के साथ ही सिरपुर को बर्ड सैंक्च्युअरी के रूप में विकसित किया जा रहा है.