गंजबासौदा की रहने वाली है पीडि़त महिला
आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जेल भेजा गया
उज्जैन। माकड़ोन पुलिस ने अतिथि शिक्षिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में अतिथि शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि गंजबासौदा की रहने वाली 46 वर्षीय महिला ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि वह रायसेन जिले में अतिथि शिक्षक है। उसकी चार साल पहले भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाजापुर के कालापीपल में रहने वाले प्रेमनारायण सूर्यवंशी से पहचान हुई थी। प्रेमनारायण माकड़ोन कॉलेज में अतिथि शिक्षक है। उसने शादी का झांसा देकर माकड़ोन बुलाया और शारीरिक शोषण किया। 26 अक्टूबर 2020 को वह महू घूमाने लेकर गया। वह लगातार शोषण करता रहा और कहता रहा कि गंजबासौदा का मकान बेचकर सिहोर में मकान खरीद लो। उसके बाद शादी करेंगे। कुछ समय बाद पता चला कि प्रेमनारायण पहले से शादीशुदा है। उससे शादी करने के लिये कहा तो मना कर दिया। थाना प्रभारी के अनुसार महिला की शिकायत पर अतिथि शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया कर लिया गया है।