क्वालालंपुर 23 जनवरी (वार्ता) असाबी कॉलेंडर (30) रन के बाद समारा रामनाथ (चार विकेट) की शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार को मेजबान मलेशिया को 53 रनों से हराकर महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स चरण में जगह बना ली हैं।
वेस्टइंडीज के 112 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की पूरी टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 18 ओवर में 59 रन पर ढ़ेर हो गई। नूर दानिया स्यूहादा ने (12) रन बनाये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। वेस्टइंडीज के लिए समारा रामनाथ को चार विकेट मिले। नाइजैनी कम्बरबैच और एरिन डीन ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। जी क्लैक्सटन को एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां मलेशिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने असाबी कॉलेंडर (30), जी क्लैक्सटन (19) और अबीगैल ब्राइस (14) की उपयोगी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 112 रन का स्कोर बनाया। मलेशिया की ओर से सिटी नज्वा और नूर इज्जतुल स्याफिका ने दो-दो विकेट लिये। नूर दानिया स्यूहादा और फातिन फकीहा अदानी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।