बेंगलुरु, 23 जनवरी (वार्ता) खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल गुरुवार को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने-अपने मुकाबलों में विफल रहे, और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये।
आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेल रहे शुभमन गिल मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने अभिलाष शेट्टी की गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की। इसके बाद वह शेट्टी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
वहीं दूसरे मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुम्बई के लिए खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा भी मात्र तीन रन बनाकर आउट हुये। एक दशक के बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे रोहित तेज गेंदबाज उमर नजीर के सामने असहज दिखे। नजीर के तेज बाउंसर ने न केवल उन्हें परेशान किया बल्कि तेज शुरुआत के बाद आउट भी हुए। दोनों ही बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। इन दोनों खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय है।