ऑलराउंडर बनने के लिए जीवन के शुरुआती चरण में विकास होना जरूरी: कपिल देव

गुरुग्राम, 23 जनवरी (वार्ता) क्रिकेट के महानायक कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि ऑलराउंडर बनने के लिए व्यक्ति को जीवन के शुरुआती सीखने के चरण में सर्वांगीण रूप से विकसित होने की आवश्यकता होती है।

आज यहां सत्य स्कूल गुरुग्राम के वार्षिक खेल दिवस ‘सत्यन स्पर्धा’ के अवसर पर कपिल देव ने स्कूल के नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया और सत्यनों के साथ एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। इस कार्यक्रम के दौरान खेल क्षेत्र में करियर के अवसरों पर सत्र भी आयोजित किया गया, जिनमें पेशेवर एथलेटिक्स, कोचिंग, खेल प्रबंधन और खेल चिकित्सा में उपलब्ध अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कपिल देव ने कहा, “मुझे खुशी है कि सत्य स्कूल में खेल और आउटडोर गतिविधियों पर इतना ध्यान दिया जा रहा है। ऑलराउंडर बनने के लिए व्यक्ति को जीवन के शुरुआती सीखने के चरण में सर्वांगीण रूप से विकसित होने की आवश्यकता होती है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलना भी बहुत ही जरूरी है। आपके पास खेल के क्षेत्र में सफल होने के लिए क्रिकेट पिच से लेकर स्क्वैश, बास्केटबॉल, फुटबॉल के कोर्ट, जिमनास्टिक्स, ताइक्वांडो और बैडमिंटन जैसे इनडोर खेलों के लिए पूरी तरह सुसज्जित स्थान जैसी सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। सारे साधन आपको मिले हुए हैं। अब आपको बस चाहिए आपका दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अपनी सामान्य क्षमताओं से आगे बढ़कर कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति। आपको जो ये अवसर मिले हैं उनका लाभ उठाइए, तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।”

इस अवसर पर सत्य स्कूल के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कपिल देव का अभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव का हमारे साथ होना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। खेल के प्रति उनका निडर दृष्टिकोण और विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक के रूप में उनका असाधारण कौशल आज भी युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है। उनकी उपस्थिति ने हमारे विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और लगन जैसे उत्कृष्ट गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया।”

 

 

Next Post

रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला गिल और रोहित का बल्ला

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, 23 जनवरी (वार्ता) खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल गुरुवार को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने-अपने मुकाबलों में विफल रहे, और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये। […]

You May Like