सुशांत थामके की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर को आमिर खान ने सराहा

मुंबई, 23 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने नवोदित अभिनेता सुशांत थामके की आने वाली फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर को की सराहना की है।

बॉलीवुड की दुनिया में, हर नवोदित अभिनेता, सुपरस्टार और दिग्गजों से प्रशंसा प्राप्त करने का सपना देखता है। सुशांत थामके के लिए यह सपना तब सच हुआ, जब आमिर खान ने उनकी आने वाली फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर की प्रशंसा की। पिछले महीने रिलीज़ हुए ट्रेलर को दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है और अब इसने आमिर खान का ध्यान आकर्षित किया है, जिनकी प्रतिक्रिया ने सुशांत को बहुत खुश कर दिया है।

गणेश आचार्य के प्रोडक्शन हाउस वी2एस प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट के तहत अपनी शुरुआत कर रहे सुशांत, आमिर खान के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया देने पर बहुत खुश थे। सुशांत थामके ने कहा, जब आमिर सर ने पिंटू की पप्पी का ट्रेलर देखा था और इसे पसंद किया था, तो मुझे जो महसूस हुआ था, उसका वर्णन करना मुश्किल है। उन्होंने मेरे काम की सराहना की, यह मुझे अभिभूत करने वाला था। उनकी प्रतिक्रिया ने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने शिल्प को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है। उनसे इस तरह की मान्यता प्राप्त करना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।

फिल्म, पिंटू की पप्पी, एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें नवोदित कलाकार सुशांत थामके, जान्या जोशी और विधि के साथ-साथ विजय राज, मुरली शर्मा, अली असगर, सुनील पाल, अजय जाधव, पूजा बनर्जी और गणेश आचार्य जैसे कलाकार हैं। विधि आचार्य निर्मित इस फिल्म को शिव हरे, श्यामली पांडे और अनादी सूफी ने लिखा है और इसका निर्देशन शिव हरे ने किया है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

गणतंत्र दिवस पर सरकारी भवनों पर की जाएगी रोशनी

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों पर 26 जनवरी को एक दिन रोशनी की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में प्रदेश के समस्त विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय […]

You May Like