कोलकाता, (वार्ता) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है।
अर्शदीप ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बेन डकेट को आउट अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 97 हो गई। उन्होंने हमवतन स्पिनर युजवेंद्र चहल के 80 मैचों में 96 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 विकेट लेने वालों की सूची में अब अर्शदीप शीर्ष पर हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर चहल हैं। शीर्ष पांच में गेंदों में भुवनेश्वर कुमार (87 मैचों में 90 विकेट), जसप्रीत बुमराह (70 में 89) और हार्दिक पांड्या (110 में 89) शामिल हैं।