महाकाल भस्म आरती में आज से मोबाइल पर प्रतिबंध

 

परमिशन चेक करने के बाद मोबाइल बाहर ही जमा करना होगा

आये दिन फिल्मी गानों पर रिल्स वीडियो बनाने से उपजे विवाद के बाद लिया निर्णय

महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बीट बनाई

 

नवभारत न्यूज़

 

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दौरान अब श्रद्धालु मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे । इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं । आज से यह निर्णय लागू हो जाएगा।

अश्लीलता फूहड़ता भरे वीडियो और रिल्स बनाने के साथ ही फिल्मी गानों को जोड़कर महाकाल मंदिर से लेकर महाकाल लोक में जो युवक युवतियां मोबाइल का दुरुपयोग करते थे, उसको लेकर अब बड़ा निर्णय लिया गया है। पहले चरण में महाकाल मंदिर की भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए। गुरुवार से यह निर्णय लागू हो जाएगा।

अलग-अलग बीट बनाई

 

नवभारत से चर्चा में एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अलग-अलग बीट बनाई है। 7 बिट में मन्दिर परिसर को बांट दिया गया है। अब महाकाल लोक के नाम से नया थाना भी खुलेगा ।

 

 

प्राइवेट कंपनी हटा देंगे

 

 

इधर महाकालेश्वर मंदिर में जो श्रद्धालु आते हैं वह महाकाल लोक भी पहुंचते हैं देश भर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में लगातार परिवर्तन किया जा रहे हैं ।महाकाल मंदिर में क्रिस्टल कंपनी अभी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है,इसकी जगह धीरे धीरे पुलिस विभाग अथवा होमगार्ड के जवानों को भी भर्ती करने पर सरकार मंथन कर रही है।

 

 

पुजारियों के मोबाइल पर विचार

 

पण्डे पुजारी पुरोहितो को मोबाइल ले जाने की छूट मिलेगी या नहीं अभी इस पर निर्णय नही लिया गया है। हाल फिलहाल पुजारी को मोबाइल ले जाने पर छूट रहेगी । देखने में आया है कि कई बार पुजारी भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के दौरान वीडियो और फोटो बना लेते हैं इस पर भी रोक लगाई जाएगी।

Next Post

जिलाध्यक्ष के बाद अब महामंत्री बनने के लिए दावेदारों में मची होड़

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 22 जनवरी. भाजपा संगठन सुप्रीमो बनने के बाद जो दावेदार जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे, वे कोपभवन में है और उन्होंने संगठन के कार्यक्रमों से दूरियां बना रखी हैं. रवि पांडे के जिलाध्यक्ष बनने के […]

You May Like