
जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत गली नम्बर 4 आगा चौक में वैन में रखी पेटी चोरी हो गई जिसमें दुल्हन को चढ़ाने के लाखों के सोने चांदी के जेवर रखे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि रितेश साहू 23 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 आगा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्कूल वेन चलाता है, उसके बड़े भाई की शादी आगा लाॅन में थी दुल्हन को चढ़ाने के लिये पिता ने जो जेवर बनवाये थे एक पेटी में रखे थे, पेटी हमारी घर की वेन एमपी 20 बीए 2861 में रखी थी और वेन को आगा लाॅन के दूसरे गेट पर रखा था क्योंकि वहां पर केमरे लगे थे उसके पापा जब बजार से वापस लौटकर आगा लाॅन आये देखा कि वेन का गेट खुला था वेन के अंदर देखा जेवर वाली पेटी नहीं थी पेटी में सोने का हार, मंगलसूत्र हाथ के कंगन, बेंदी, चांदी की पायल, करधन, खुसना ,एक साड़ी रखी थी। अज्ञात चोर बैग जिसमें सोने चांदी के जेवर थे चोरी कर ले गया।
