हार्दिक पांड्या ग्रुप लीडरशिप का हिस्सा है: सूर्यकुमार

कोलकाता (वार्ता) भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कहा कि हार्दिक पांड्या ‘अच्छे मित्र’ और ग्रुप लीडरशिप का हिस्सा है उनके साथ काम करने में कोई समस्या नहीं हैं।

सूर्यकुमार ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “हार्दिक और मेरे बीच जो रिश्ता है, वह बेहद अच्छा रहा है। हम दोनों कई सालों से एक साथ खेल रहे हैं। 2018 में मैं जब मैं मुंबई की टीम में गया तब से हम साथ खेल रहे हैं। यहां बस मेरे पास एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है। लेकिन जब मैं आईपीएल खेलने जाऊंगा तो यह जिम्मेदारी उनके पास होगी और मैं थोड़ा आराम कर सकूंगा। लेकिन मैदान पर हम हमेशा एक अच्छे दोस्त रहे हैं। हार्दिक हमेशा से ही टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर वह सभी फैसलों का हिस्सेदार होते हैं।”

उन्होंने अक्षर के उपकप्तान बनाये जाने को लेकर कहा, “अब तो अक्षर के पास भी इस बार एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है। हमने देखा है कि वह बेहद समय से टीम के साथ है। 2024 में उनके प्रदर्शन को हम सबने देखा था। विश्वकप के दौरान भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। कुल मिला कर हमारी टीम में मैदान पर अभी कई कप्तान हैं।”

उन्होंने कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा, “गौती भाई के साथ मैंने में चार साल तक एक ही टीम में खेला है। उनको भी पता होता है कि मैं क्या सोचता हूं। एक बार जब वह मुझे देख लेते हैं तो बिना बात किए ही पता चल जाता है कि मेरे मेन में क्या चल रहा है। भारतीय कोच के तौर पर उनकी यात्रा भी श्रीलंका से ही शुरू हुई थी। बीच में वह नहीं थे लेकिन उन्होंने हमारी टीम को उन्होंने अपनी शैली के बारे में बता दिया था। हम उसी हिसाब से चलने की कोशिश कर रहे हैं। एक कोच के तौर पर वह बहुत अधिक स्वतंत्रता देते हैं। यही उनके कोचिंग का मूल मंत्र है। वह खिलाड़ियों को आजादी से खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। वह कभी भी चीजों को जटिल नहीं करते और बेहद साधारण तरीके से रणनीति बनाने का प्रयास करते हैं।”

Next Post

निचले क्रम बल्लेबाज हमारी टीम की मजबूत कड़ी

Wed Jan 22 , 2025
कोलकाता (वार्ता) इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने मंगलवार को कहा निचले क्रम के बल्लेबाज हमारी टीम की मजबूत कड़ी है। आज यहां बुधवार को होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में बटलर ने अपनी एकादश और पहले मैच की रणनीति के बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा […]

You May Like