सियासत
इंदौर जिले में जिस तरह से अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड की है, उस कारण अनेक अटकलों ने जन्म लिया है. कहा जा रहा है कि बिल्कुल नया नाम सामने आ सकता है. इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है ग्रामीण या नगर में से किसी एक जिले में महिला अध्यक्ष की नियुक्ति हो. भाजपा ने पांचवीं सूची में टीकमगढ़ जिले के अध्यक्ष का नाम घोषित किया. यहां पर सरोज राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ ही प्रदेश के 62 में से 57 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित हो गए हैं.
इसमें 6 महिलाओं को जिलों की कमान सौंपी गई है. इसमें सिवनी में मीना बिसेन, नीमच में वंदना खंडेलवाल, सागर ग्रामीण में रानी पटेल कुशवाह, खरगोन में नंदा ब्रह्मणे,शहडोल में अमिता चपरा और नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला को संगठन की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है. अब तक भाजपा पांच चरणों में 57 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. इंदौर के अब तक किसी जिला अध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है. अब इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और निवाड़ी जिलों के नाम लंबित हैं. अभी तक भाजपा ने मालवा और निमाड़ अंचल में नीमच और खरगोन जिलों में महिला अध्यक्ष घोषित की हैं. संभव है कि इंदौर में किसी महिला का नंबर लगे!
