नवाचारः 10 से ज्यादा टॉयलेट की मॉनिटरिंग शुरू

गंदगी होने पर आईसीसीसी पर दर्ज करा सकते है शिकायत
हल नहीं होने पर प्रति घंटे अधिकारी तक फॉरवर्ड होगी जानकारी

इंदौर: स्वच्छता मिशन के तहत इंदौर फिर पूरे देश में एक नई पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत नगर निगम शौचालय सफाई की जानकारी आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंक्स) के द्वारा लेगा. इस दौरान नगर निगम के किसी भी टॉयलेट में गंदगी होने पर आईसीसीसी पर शिकायत दर्ज करा सकते है. खास बात बात यह है कि उक्त डिजिटल सिस्टम पर दर्ज शिकायत का हल नहीं होने पर प्रति घंटे में हरउपर के अधिकारी तक जानकारी ऑटोमैटिक फॉरवर्ड होती रहेगी.

नगर निगम स्वच्छता अभियान को लेकर इस बार तीन नवाचार कर रहा है. पहला नवाचार तीन इमली पुल के नीचे वेस्ट मैनेजमेंट पार्क बना रहा है. यह निजी कंपनी के साथ मिलकर झोन 18 का अलग सफाई प्रबंधन होगा. इसी तरह शौचालय की गंदगी का काम इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए कंट्रोल सिस्टम विकसित किया है. इस प्रक्रिया में किसी भी सार्वजनिक शौचालय में गंदगी मिलने पर आईओटी के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसकी जानकारी सबसे पहले क्षेत्र के दरोगा, फिर सीएसआई, फिर स्वास्थ्य अधिकारी, फिर उपायुक्त सफाई और अंत में अपर आयुक्त स्वास्थ के पास पहुंचेगी. यह हर घंटे अपडेट होगा. कहने का तात्पर्य यह है कि दरोगा ने दर्ज शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो एक घंटे बाद सीएसआई, सीएसआई ने ध्यान नहीं दिया तो दूसरे घंटे स्वास्थ अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया तो तीसरे घंटे में उपायुक्त और अंत में अपर आयुक्त स्वास्थ मिशन तक टायलेट की जानकार इंटीग्रेटेड कनेक्शन कंट्रोलिंग आईसीसीसी में दर्ज करते ही स्वतः मिल जाएगी.

कार्रवाई होगीः मिश्रा
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि यह सिस्टम टॉयलेट के गंदा, साफ या पूर्णतः साफ होने के जानकारी देगा। गंदा पाए जाने पर क्षेत्रीय अधिकारियों और जिम्मेदारी पर करवाई में कारगर सिद्ध होगा। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में एक नवाचार भी है, जिससे इंदौर अपनी रैंक बढ़ाने में मदद मिलेगी.

यह है तरीका
शौचालय की सफाई को लेकर जनता फीड बेक को मुख्य रूप से बढ़ाना है. शौचालय गंदा, साफ या बहुत अच्छा साफ है. इसका फीडबैक सीधे लेना है.

शहर में 850  से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय
नगर निगम ने स्वच्छता मिशन के तहत मनिषसिंह के कार्यकाल में शहर के हर कोने में टॉयलेट बनाए गए हैं. सूत्रों की जानकारी के अनुसार शहर में 850 से ज्यादा टॉयलेट है. इनकी निगरानी आईसीसीसी के द्वारा शुरू हो चुकी है. नगर निगम ने शहर में एयरपोर्ट के अलावा 10 टॉयलेट की जानकारी लेना शुरू भी कर दिया है

Next Post

महाकाल गर्भगृह में ट्रैक सूट पहनकर दाखिल हुआ युवक!

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनधिकृत प्रवेश पर दो निलंबित, दो कर्मचारियों को शोकाज नोटिस महाकाल लोक में फिल्मी गानों पर युवतियां बना रही रील्स उज्जैन: सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में एक युवक ट्रैक सूट पहनकर अचानक दाखिल हो गया […]

You May Like

मनोरंजन