एक गली में जाम ना लगे उसके लिए बनाया वन- वे

पूरे बाजार से निकल कर आ रहे बड़े वाहन, हो रही समस्या

 जबलपुर: जबलपुर यातायात पुलिस द्वारा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार से सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिसका ताजा मामला लार्डगंज चौराहे पर बने वन- वे में देखने को मिल रहा है. जहां पर वन- वे बनाकर बड़े वाहनों को कछियाना गोल बाजार से होते हुए भेज दिया जाता है। परंतु उसके बावजूद पहले से ही बड़े फुहारा कमानिया गेट,सराफा बाजार होते हुए चार पहिया वाहन और ई- रिक्शा बाजार में जाम लगाते हुए लार्डगंज चौराहा पहुंचते हैं और फिर डाइवर्ट हो जाते हैं। देखा जाए तो सिर्फ गंजीपुरा की एक गली में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पूरे बाजार पर यातायात की बलि चढ़ा दी गई है।
यातायात की प्लानिंग ही नहीं आ रही समझ
यातायात पुलिस द्वारा लार्डगंज चौराहे पर बनाया गया वन वे समझ से बाहर हैं। देखा जाए तो यह वन- वे बाजार के अंदर व्यवस्था और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है। लेकिन वह सिर्फ गंजीपुरा की एक गली में काम आ रहा है। जबकि पूरे बाजार के अंदर पहले से ही बड़े वाहन धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं और दूसरी तरफ से भी आ रहे हैं। जिसके कारण पूरे यातायात की प्लानिंग जस की तस पड़ी हुई है और किसी भी तरह का सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
जहां था वहां हटाया, बाजार में घुस रहे
बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए पहले वन- वे सुपर मार्केट पर बनाया गया था। जहां पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए उन्हें श्रीनाथ की तलैया भेज दिया जाता था। परंतु यहां के वन- वे को हटाकर लार्डगंज में बना दिया है,जो कि बड़ा फुहारा कमरिया गेट से होते हुए आने वाले वाहनों को डाइवर्ट करके कछियाना भेज देता है। जबकि लार्डगंज से बड़े फुहारा तरफ वाहन प्रवेश कर रहे हैं और दूसरी तरफ से भी आ रहे हैं,जिसके चलते मुख्य बाजार में किसी भी तरह से वन- वे का असर देखने को नहीं मिल रहा है और पूरे बाजार में जाम लगता रहता है।
इनका कहना है
बाजार में वन वे बनाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है, अगर बाजार के अंदर ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन जा रहे हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

सोनाली दुबे,
अति. पुलिस अधीक्षक यातायात

Next Post

बाघ के हमले से चरवाहा हुआ घायल

Tue Jan 21 , 2025
वन विभाग की मदद से मानपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी उमरिया:बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा (कोर) अंतर्गत ग्राम चिल्हारी के समीपी चंसुरा बीट के जंगल कक्ष क्रमांक आरएफ-445 में चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे चरवाहा बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद घायल […]

You May Like