यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म ‘धूम धाम’ का टीज़र रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम और अभिनेता प्रतीक गांधी की आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है।

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ फिल्म ‘धूमधाम’ का टीज़र साझा किया। ‘धूम धाम’ की कहानी ‘हमेशा खुश रहने’ के विचार को विपरीत है। टीज़र में दिखाया गया है कि जैसे ही एक लापरवाह महिला कोयल (यामी गौतम), एक डरपोक और पशु-प्रेमी पशुचिकित्सक वीर (प्रतीक गांधी) के साथ शादी के बंधन में बंधती है, उनकी शादी की रात अप्रत्याशित अराजकता में बदल जाती है। नवविवाहित जोड़ा खुद को उतार-चढ़ाव, विचित्र चरित्रों और आश्चर्यों से भरे एक साहसिक कार्य पर पाता है।

फिल्म ‘धूमधाम’ का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है और इस फिल्म का निर्माण बी62 स्टूडियोज के आदित्य धर और लोकेश धर तथा जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म धूमधाम 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Next Post

काफी निर्यात में उल्लेखनीय उछाल, पिछले वित्त वर्ष में आंकड़ा 1.29 अरब डॉलर पर पहुंचा

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत कॉफी के निर्यात बाजार में पिछले तीन वर्ष में उल्लेखनीय तेजी के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 1.29 अरब डॉलर के निर्यात के साथ सातवां प्रमुख कॉफी निर्यातक देश बन गया है […]

You May Like